इंडियन नहीं भारतीय बनो



गुलाम इंडिया की सोच के Cool Dude, Cool Guy, Cool Babe, Cool Girl जैसे लोगों की पहचान या लक्षण इस प्रकार है (जिनमे से कुछ मेरे मित्र भी है... माफ़ी चाहता हूँ मैं उन सभी से... लेकिन मेरी बातों पर जरूर गौर करें ) ::-


 1. इनकी फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर पर पश्चिमी सभ्यता साफ झलकती है। और अपनी फोटो लगायेंगे तो पाश्चात्य को पूरी तरह ग्रहण करने की कोशिश में लगे रहेंगे ।

 2. जितनी सोच हो सकती है उसी ढर्रे पर चलेंगे बस ...अंग्रेजी सीखने मात्र से अंग्रेज कहलाने वाले हमारे ये भारतीय अंग्रेज... आज उन्ही के तौर तरीके अपनाने को हर पल तैयार रहते है .....

 कवर फोटो पर किस करते हुए कपल की फोटो होगी जैसे इनकी परंपरा रही हो... घर में सब ऐसे ही करते हो ... इसी तरह के संस्कार सीखे हों । ये ऐसा कर के उन संस्कारों को बदनाम करते है जो.. हमें अपने माँ- पिताजी, दादाजी-दादीजी से मिली है ।

 3. ये देशहित से जुडी पोस्ट को नज़रअंदाज़ करते हैं क्योंकि ये लोग इंडियन है भारतीय नहीं। देश की सोचना इनके बस की बात नहीं। इन लोगों को ये पता नहीं कि इंडिया आज भी गुलाम है आजादी तो भारत को मिली गयी है हमेशा के लिए... जिसे कोई याद नहीं करता ... इंडिया नाम रख दिया अंग्रेजो ने उस ..हमारे प्यारे से भारत का । अरे आज़ादी की लड़ाई शुरु करने वाले मंगल पाण्डेय... और खुद आज़ाद कहलाने वाले चंद्रशेखर के जन्म की तारीख पता नहीं.. ना ही ढूँढने की कोई कोशिशकरेगा ...पर लेकिन वैलेंटाइन्स डे.. रोज डे.. मुह-जबानी याद किया हुआ है...

 ये हम अंग्रेजी के गुलाम नहीं तो और क्या है .....??

 4. राजनीति से बहुत नफरत है पर ये नहीं जानते राजनीति से भगवान राम कृष्ण भी नहीं बच सके। राजनीति पर ही देश का भविष्य टिका होता है। आज़ादी की लड़ाई के लिए भी राजनीति और रणनीति से काम लिया गया । पहले के जमाने में राजा होते थे वो राजनीति किया करते थे .... आज नेता होते है ये भी राजनीति करते है.. लेकिन इनसे होती नहीं.. ये लोग बूढ़े हो चुके है ... अब हम जैसों को आगे आना होगा ।

 5. इन्हें अश्लीलता और बॉलीवुड बहुत पसंद होता है।

 6. इन्हें हिन्दी और अपनी कोई भी मातृभाषा बोलने में शर्म आती है। ये लोग Hi, LoL, What's up, Dude, Thanks या India Is Love, Please Chatting आदि इस तरह से बात करते हुए पाये जाते हैं।


 7. ये लोग किसी को परेशान करने या यूँ कहे तो धरती पर बोझ बनकर पैदा होते है। ये लोग अपनी प्रोफाइल में कुछ अच्छी राष्ट्रहित की पोस्ट कभी नहीं कर सकते। इनकी प्रोफाइल केवल मित्र जोड़ने तक ही सिमीत होती है या कई घटिया अश्लीलता वाला पेज लाईक करने तक इन लोगों को देश व धर्म से कोई लेना देना नहीं... क्योंकि इन लोगों की आत्मा ही मर चुकी होती हे ये लोग केवल लाश बनकर जिंदा रहते हैं।


 8. ये लोग किसी भी लड़की की प्रोफाइल होगी वहाँ पर ज्यादा मित्र लिस्ट करेंगे फिर विदेशी डे, गधा डे, कुत्ता डे, सूअर डे... ये डे वो डे पर गुलाब के फूल मैसेज करेंगे और अँग्रेजीमें लिखेगें I LOVE YOU सामने वाली प्रोफाइल में भले ही इन लोगों के बाप के माँ की आयु वाली जनाना हो क्योंकि पैदाइस बिमारी अंग्रेज़ों ने छोड़ दी थी वो इन लोगों में देखने को मिलती है।

 9. इस तरह के लोग सुबह जय श्री राम, जय हिन्द, जय भारत, वन्दे मातरम्., नमस्ते, नमस्कार से शर्म महसूस करेंगे लेकिन GOOD MORNING कहेंगे शाम को GOOD EVENING कहेंगे।


 10. ये लोग विदेशी डे आते है तो ज्यादा ही उत्सुकता से मनाते हैं लेकिन इन लोगों ने कभी अपने माँ बाप की दिल से सेवा नहीं की है। ये लोग 5 रूपये किसी को नहीं देंगे.... , 1 रुपया जरूरतमंद, या निसहाय को नहीं देंगे ... लेकिन रोज डे, सूअर डे, गधा डे, या कुत्ता डे पर 50 रूपये के नकली फूल जरूर लेंगे।

 ऐसे नक्कारा युवाओं से देश क्या उम्मीद कर सकता है, इस सब के पीछे अश्लील फिल्मे और मीडिया द्वारा परोसी जा रही अश्लीलता जिम्मेदार है और इन लोगों को यही पता नहीं India और Bharat में धरती आसमान जैसा अंतर है। हम भारत माता कह सकते है क्या ये गूलामी सोच वाले India माता कहेंगे तो कैसा लगेगा ?? भारत माता ठीक है या India माता ??

 और हमारा मकसद होना चाहिए की इस तरह के लोगों को देश के प्रति प्रेरित करे... इन्हीं लोगों को भारत की पहचान दें... इन्हें संस्कार दे धर्म का ज्ञान दें ताकि ये लोग आने वाली पीढ़ियों को बर्बादी की और ना जाने दे... पश्चिमी सभ्यता मैं कुछ भी नहीं.....

 अरे पश्चिम में जाकर तो सूरज भी अस्त हो जाता है... लेकिन उदय हमेशा पूर्व में ही होता है।

 ॥ इंडियन नहीं भारतीय बनो ॥

 इतिहास के पन्ने पलट कर देख लो... हमारे भारत देश की संस्कृति विश्व में हमेशा से महान रही है.. उसे महान ही रहने दो.. पाश्चात्य संस्कृति के साथ इसे मत जोड़ो।

 बस... सभी से मेरा इतना ही निवेदन है।

 जय हिन्द..!!

Post a Comment

Previous Post Next Post