
क्या आपको पता है कि इंडिया गेट किसकी याद में बना है...????
.
आप कहेंगे कि शहीदों की याद में।
.
किन शहीदों की याद में ... जरा कोई बताएगा..???
.
दरअसल ये 1806 में बने पेरिस के "आर्क द ट्रिम्फ" की यह नक़ल है.. और ये हमारा इंडिया गेट अंग्रेजो ने.. प्रथम विश्वयुद्ध में अंग्रेज साम्राज्य की रक्षा के लिए मरने वाले सिपाहियों की याद में बनाया था ।..
इंडिया गेट की नींव 10 फरवरी 1921 में डाली गई थी।
अतिरिक्त जानकारी के लिए .. 1931 में जब भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को फांसी दी जा रही थी तो इन शहीदों का जो हत्यारा था.. लार्ड इरविन उसने इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित करके इसे भी हमारे मत्थे पर जड़ दिया.. यह कह कर कि.. यह है भारत की राष्ट्रीय निशानी, साम्राज्य की वफादारी ।
इंडिया गेट पर खुदे नामों में एक भी नाम हमारे स्वाधीनता आंदोलन के शहीदों का नहीं है।
लेकिन अब ये हमारा है.. बस...
.... और हमारा राष्ट्रीय स्मारक है इसके अलावा इसे और कुछ मानने की जरुरत भी नहीं ।
जय हिन्द ..!!
============
============