कितना सुहाना मौसम हो गया आज


कितना सुहाना मौसम हो गया आज
.. अब रख दिए सबने उठाकर ..अपने काम-काज ........
मौसम ने ली है आज अंगडाई,
.. ना जाने ये बे-मौसम बरसात कहाँ से आई........
चली पहले आंधी .. फिर बारिश शुरू हो गई,
.. दोपहर में धूप थी जो उसकी तो कसर पूरी हो गई . :) :) :)
.
अप्रैल में बरसात का आनंद आ गया,.
.. पल भर में दिल्ली पर बादलो का साया छा गया ......
हर तरफ .. अनजान आंधी ने पूरी दिल्ली पर कहर ढा दिया,
 .. बारिश की बूंदों ने भी मौसम को सुहाना बना दिया  ......


बारिश से मिली है एक अनोखी राहत,
.. वरना गर्मी  से सबको हो रही थी आफत...
कल का दिन भी देखते है कैसा होगा ,

.. आज ही की तरह होगा या मौसम का फिर पुराना मिजाज़ होगा... :) :)

पीताम्बर शम्भू


Post a Comment

Previous Post Next Post