यही है.… बस "यहीं" है हर लम्हा हर पल



यही है.… बस "यहीं" है
हर लम्हा हर पल
अच्छे दिन भी आएंगे
आज नहीं तो कल

बन सफल हो जा अटल
हर बाधा पर तू बढा चल

नई रुकावटें नए फलसफे
बस, नाश कर तू आगे बढ़

ज़िन्दगी पे तू कर यकीं,
लिख किस्मत तू खुद ही,

होगा नाम तेरा भी इक दिन
बस, मगन रह तू लगन रख 

Post a Comment

Previous Post Next Post