शिक्षक दिवस और जन्माष्टमी..!!

सभी भारतीयों को ज्ञात होगा कि शिक्षक दिवस कब, क्यों और किस कारण से भारत में मनाया जाता है।
स्वाभाविक है आपका उत्तर :- 5 सितम्बर"सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी" ही रहा होगा। .... बिलकुल सही।

लेकिन ध्यान दीजिये जन्मष्टमी श्री कृष्ण के लिए मनाई जाती है और संयोगवश ये इस बार 5 सितम्बर के दिन आई है, और ये वो दिन है जिस दिन राधाकृष्णन जी का जन्म हुआ। अगर देखें तो नाम में राधा और कृष्ण दोनों ही है, ऐसे में ये दिन और भी शुभ हो जाता है। 

सोशल मीडिया पर भी शुभ संदेशों की भरमार :-

फेसबुक और ट्विटर पर भी खूब इस तरह के सन्देश भी देखने को मिल रहे हैं :-

"गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाय"
"बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो मिलाय"।
इस साल वाकई ये दोहा अपने शाब्दिक रूप में चरिचार्थ हो रहा है।

शिक्षक दिवस और श्रीकृष्ण जन्मष्टमी इस साल एक ही दिन जो है। जो कि परम् सौभाग्य की बात है।

Post a Comment

Previous Post Next Post